बड़ी खबर- नये राजभवन, नये सीएम हाउस समेत नवा रायपुर के सभी प्रमुख निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से लगी रोक
बड़ी खबर- नये राजभवन, नये सीएम हाउस समेत नवा रायपुर के सभी प्रमुख निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से लगी रोक

रायपुर। कोरोना काल में लॉक डाउन और लगातार फ़ैल रहे संक्रमण के बावजूद राज्य के मंत्रालय और सचिवालय में कर्मचारियों को तो एक तिहाई उपस्थिति का निर्देश है, मगर अधिकारियो को शत प्रतिशत उपस्थिति का आदेश दिया गया है। इससे नाराज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अधिकारियों की भी एक तिहाई उपस्थिति की मांग की है, मगर इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई है।

कोरोना की गाइड लाइन के मुताबिक किसी भी शासकीय कार्यालय में उपस्थिति संबंधी निर्देश समय-समय जारी होते रहे हैं। पिछले वर्ष जब कोरोना का संक्रमण तेज हुआ तब पूरे प्रदेश में लॉक डाउन के साथ ही राजधानी में मंत्रालय तथा सचिवालय में भी छुट्टी दे दी गयी थी। स्थिति सामान्य होते ही यहाँ कर्मचारियों और अधिकारीयों की शत प्रतिशत उपस्थिति होने लगी। इस बार जब कोरोना का संक्रमण तेज हुआ और लॉक डाउन लागु हुआ तब फिर सभी कार्यालयों में ताले लग गए, मगर लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के दौरान ही महानदी और इंद्रावती में आदेश जारी कर कर्मचारियों की एक तिहाई उपस्थिति लगाने को कहा गया वहीं अधिकारीयों की शत प्रतिशत ड्यूटी लगा दी गई। इसका अधिकारी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं।

कलेक्टर के आदेश का हो पालन

इस मुद्दे पर कर्मचारी अधिकारी संगठनों का कहना है कि जब राज्य शासन ने लॉक डाउन लगाने और इस दौरान गाइडलाइन जारी करने का अधिकार सभी कलेक्टरों को दिया है, तब ऐसे में महानदी और इंद्रावती में उपस्थिति के लिए अलग से आदेश क्यों जारी किये गए हैं? छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया लॉक डाउन के दौरान अधिकारी कर्मचारी अपने वाहन से 20 – 25 किलोमीटर दूर ड्यूटी पर आ रहे हैं, इससे उन्हें होने वाली परेशानी और कोरोना के खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है।

अब तक डेढ़ दर्जन की हो चुकी है मौत

कमल वर्मा ने बताया कि पिछले एक वर्ष के कोरोना काल में अब तक इंद्रावती में 15 और महानदी में 5 अधिकारियों कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिस तरह कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है, उससे सभी सहमे हुए हैं। फेडरेशन पिछले काफी समय से मांग कर रहा है कि कर्मचारियों की तरह ही अधिकारीयों की भी मंत्रालय और सचियालय में एक तिहाई उपस्थिति का आदेश जारी किया जाए, मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

शासन के आदेश का कर रहे हैं पालन

इस मुद्दे पर हमने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी डी सिंह से बात की तब उन्होंने कहा कि शासन ने इस संबंध में जो आदेश जारी किया है उसी का पालन किया जा रहा है। कर्मचारियों की उपस्थिति तो एक तिहाई की ही गई है, वहीं अधिकारियों की उपस्थिति कितनी करनी है, यह हम कर्मचारी नेताओं से पूछकर थोड़ी तय करेंगे।
बहरहाल नवा रायपुर अटल नगर स्थित महानदी और इंद्रावती भवन में काम को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों और कर्मचारियो की उपस्थिति तय की जा रही है, कोरोना का मसला यहाँ गौण है। यहाँ के अधिकारी कर्मचारी कोरोना से कितने सुरक्षित हैं यह और बात है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net