जम्मू। फैशन और माॅडलिंग की दुनिया में धूम मचाने वाली ऊमा बलौरिया मिस इंडिया इंटरनेशनल-2020 प्रतियोगिता की टॉप 30 फाईनलिस्ट की सूची में शामिल हो गई हैं। ऊमा साम्बा जिले के राँजड़ी गाँव की रहने वाली हैं और इस समय महाराष्ट्र के पुणे में बी.टैक (b.tech) की पढ़ाई कर रही हैं। यह उनका जुनून और शौक ही है जो उन्हें इस मुकाम पर ले आया है। कई नामी ब्रांड्स के लिए माॅडलिंग करने के अलावा फैशन वीक्स में हिस्सा ले चुकी हैं।

मिस इंडिया इंटरनेशनल 2020 के टॉप 30 ...

इसके अलावा ऊमा युनिवर्सिटी में फैशन शोज़ के आयोजन के साथ ही मिस फैशन परपेक्ट द्वारा आयोजित मिस बेस्ट एटीच्यूट का खिताब भी जीत चुकी हैं। ऊमा ने बताया कि मिस इंडिया इंटरनेशनल का फिनाले फिलहाल श्रीलंका के कोलंबो में प्रस्तावित है, जिसके लिए आॅनलाईन वोटिंग जारी है।

मिस इंडिया इंटरनेशनल 2020 के टॉप 30 ...

ऊमा ने बताया कि मिस इंडिया इंटरनेशनल-2020 के लिए इस बार 15 हजार से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थीं, जिनमें से टाॅप 30 का चयन किया गया है, जो उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। लाॅकडाउन हटते ही इस प्रतियोगिता के अगले चरण में टाॅप 30 का उदयपुर और गोआ में फोटो शूट भी होगा। जम्मूवासियों से अपने लिए वोट करने की अपील करते हुए ऊमा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही मॉडङ्क्षलग और डाँसिंग का शौक था और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना उनका सपना रहा है, जो अब पूरा होने जा रहा है। ऊमा ने बताया कि इस सपने को पूरा करने में उनके घरवाले भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं।

मिस इंडिया इंटरनेशनल 2020 के टॉप 30 ...

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net