सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास के नारे के साथ सरकार आगे बढ़ रही मोदी सरकार : निर्मला सीतारमण
सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास के नारे के साथ सरकार आगे बढ़ रही मोदी सरकार : निर्मला सीतारमण

रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज छत्तीसगढ़ दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। करीब 500 गाडियों के साथ भाजयुमो के द्वारा बाइक रैली निकाली गई।

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2014 से अब तक विकास प्राथमिकता में रहा है। सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास के नारे के साथ सरकार आगे बढ़ रही है। मोदी सरकार आर्थिक व्यवस्था में सुधार के रास्ते आगे बढ़ रही है। लोगों को आर्थिक रूप से मज़बूत कर रही है।

इन योजनाओं पर कार्य कर रही है केंद्र सरकार

मंत्री ने कहा स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली पानी जैसे योजना को लेकर केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मुद्रा योजना के तहत छत्तीसगढ़ में छह लाख लोगों को लोन दिया गया है। स्टेंड अप इंडिया के तहत हर ब्रांच में एक एससी, एक एसटी को लोन दे जिससे अपना व्यवसाय शुरू कर सके।

कोरोना काल के दौरान 20लाख करोड़ रुपये राहत पैकेज की घोषणा किया गया था। जिसमें छोटे छोटे व्यापारियों को भी लोन दिया गया है।इसमें खास बात यह रही कि बैंक कर्मियों के द्वारा व्यापारियों को बुलाकर लोन दिया गया। और इसमें जब तक व्यापारियों के द्वारा मन नहीं करता तब तक बैंक कर्मी उसको लोन देना ही है।

राज्य सरकार ग़रीबों के साथ कर रही है अन्याय!

छत्तीसगढ़ में 8 लाख महिलाओं के पास जनधन का खाता है जिसमें कोरोना काल के दौरान हर महीने ₹500 केंद्र सरकार के द्वारा उनके खाते में जमा कराया गया। निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे ग़रीबों के साथ अन्याय कर रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net