स्थापना दिवस पर मोदी का वर्चुअल संबोधन, कहा कार्यकर्ताओं के दम पर आगे बढ़ती है पार्टी
स्थापना दिवस पर मोदी का वर्चुअल संबोधन, कहा कार्यकर्ताओं के दम पर आगे बढ़ती है पार्टी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया। कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए बीजेपी द्वारा कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया।इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी से जुड़े सभी सदस्यों को नमन किया, साथ ही पार्टी के सदस्यों को इस मौके पर बधाई भी दी।

पार्टी के लिए गौरव का दिन


पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने इस मौके पर कहा कि भाजपा के लिए यह बहुत ही गौरव का दिन है। आज ही के दिन सन-1980 में लिए गए हर एक संकल्प को याद किया जाता है। बीजेपी ने दुनिया को सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व दिया है, हम दो प्रमुख चुनौतियों पर काम करेंगे। कोरोना और नक्सल जैसी बड़ी समस्या का धैर्य से निराकरण किया जाएगा।

बीजेपी लोगों का दिल जितने वाली पार्टी : डॉ रमन

पीएम ने अपने वर्चुअल सम्बोधन में कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने की मशीन नहीं है, बल्कि लोगों का दिल जीतने वाली पार्टी है। पीएम मोदी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी ने बीजेपी को एक अच्छी राह दिखाई है। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे कई बड़े नेताओं ने भाजपा को आगे बढ़ाया है। एक वक्त था जब अटल जी ने एक वोट के लिए सरकार गिरने दी, लेकिन नियमों से कोई समझौता नहीं किया। पीएम मोदी बोले कि बीजेपी के 41वां वर्ष इस बात का साक्षी हैं, कि सेवा कैसे की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी आगे बढ़ती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net