रायपुर। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजनीति में तूफान आ सकता है। भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सरकार ने सूबे के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। यह हम नहीं बल्कि कांग्रेस (Congress) के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम (PCC Mohan Markam) का कहना है। दरअसल मंगलवार को चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को लेकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जगदलपुर में एक प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया के सामने यह बयान दिया है।

जगदलपुर (Jagadalpur) में मंगलवार को मीडिया से चर्चा में मोहन मरकाम ने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को सलाखों के पीछे भेजे जानें की तैयारी चल रही हैं। चित्रकोट उपचुनाव (Chitrakote By-Election) में प्रचार के लिए पहुंचे मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि मरकाम जैसे-जैसे कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ रही है दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों (Former Chief Ministers) की बैचेनी बढ़ती जा रही है।

क्या कहा मोहन मरकाम ने

दोनों पूर्व मुख्यमंत्री जेल जाने की तैयारी में चल रहे हैं। उनके ऊपर चाहे नान घोटाला हो या टेंडर घोटाला सभी मामलों की जांच जारी है। यही कारण है कि आज भाजपा (BJP) नेता कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। दोनों ही मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल के दौरान जितने भी भ्रष्टाचार हुए हैं उसकी जांच की जा रही है। जांच जिस गति से आगे बढ़ रही है उससे आने वाले दिनों में दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Former CM Ajit Jogi) या डॉ रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) आने वाले समय में सलाखों के पीछे जाने की कगार पर हैं।

इन मामलों में फंस सकते हैं दोनों पूर्व सीएम

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ अंतागढ़ उपचुनाव (Antagarh By Election) में खरीद-फरोख्त को लेकर राजधानी के पंडरी थाना में अपराध दर्ज है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में भी जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। वहीं नान घोटाला (NAN Scam) मामले में शिवशंकर भट्ट ने डॉ रमन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में शपथ पत्र दिया है। अंतागढ़ मामले में मंतुराम पवार (Manturam Pawar) ने कोर्ट में शपथ पत्र पेश किया है जिसमें उन्होंने डॉ रमन सिंह पर कई आरोप लगाए हैं।

मोहन मरकाम के बयान के बाद ऐसी कयास लगाई जा रही है कि दोनों ही पूर्व सीएम पर सिकंजा कसता जा रहा है। हालांकि इस बयान को चुनावी बयान भी मान जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं पर भी एफआईआर दर्ज है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेश बघेल समेत तमाम बड़े नेता जमानत पर बाहर हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।