टीआरपी डेस्क। Parliament Monsoon Session : कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते संक्रमण के बीच देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा था। इस दौरान बहुत से लोगों को नौकरी (Jobs loss) से हाथ धोना पड़ा। संसद के मानसून सत्र (parliament Monsoon session) के दूसरे दिन राज्यसभा में सपा सदस्य राम गोपाल यादव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग की है कि कोरोना (coronavirus in india) के कारण बेरोजगार (Unemployment) हुए लोगों को हर माह 15,000 रुपये भत्ता मोदी सरकार (MODI Govt) द्वारा दिया जाए।

राज्यसभा में सपा सदस्य राम गोपाल यादव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) के कारण बड़े पैमाने पर लोगों के बेरोजगार हुए। जिसके कारण युवा हताश और निराश हो चुके हैं। यही वजह है कि ऐसे लोग निराशा में आत्महत्या का फैसला भी ले लेते हैं। यादव ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (Complete Lockdown) के कारण अपनी आजीविका गंवाने वाले लोगों को हर महीने 15 हजार रुपये भत्ता देने का सरकार से अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण नोएडा में 44 लोगों की मौत हुई जबकि पिछले कुछ महीनों में वहां 165 लोगों ने आत्महत्या की। यादव ने बेरोजगार हुए लोगों को हर माह 15 हजार रूपए देने की मांग करते हुए कहा कि इससे लोगों को कुछ तो सहारा मिल सकेगा और वे जीवित रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम से लेकर पूरब तक हर सरकार ऐसा कर रही है और हमें भी ऐसा करना चाहिए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।