राजधानी में 500 से ज्यादा अपंजीकृत दवाखाने, स्वास्थ्य विभाग जल्द करेगा कार्रवाई
राजधानी में 500 से ज्यादा अपंजीकृत दवाखाने, स्वास्थ्य विभाग जल्द करेगा कार्रवाई

रायपुर। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा अपंजीकृत दवाखाने राजधानी रायपुर में संचालित हैं। कोरोना काल के चलते इनके खिलाफ कार्रवाई में विलंब हुआ है, जल्द ही विभाग ऐसे दवाखानों के खिलाफ एक्शन लेगा।
दरअसल छत्तीसगढ़ शिवसेना की युवा शाखा ने आज CMHO रायपुर डॉ मीरा बघेल को ज्ञापन सौंप कर राजधानी में अवैध ढंग से चल रहे दवाखानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ मीरा ने स्वीकार किया कि रायपुर जिले में 500 से भी ज्यादा अपंजीकृत दवाखाने संचालित हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।


नर्सिंग एक्ट के तहत पंजीयन का है प्रावधान

डॉ मीरा बघेल ने बताया कि जिले में जितने भी नर्सिंग होम संचालित हैं, उनमें से लगभग सभी नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीकृत हैं, मगर सैकड़ों की संख्या में ऐसे दवाखाने और पैथो लैब खुल गए हैं, जो तमाम प्रावधानों का पालन नहीं करते हैं और न ही उन्होंने नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन करा रखा है।

सभी पैथी के क्लीनिक आते हैं दायरे में

नर्सिंग होम एक्ट के दायरे में एलोपैथी के अलावा आयुष से संबद्ध पैथी यथा- आयुर्वेदिक, यूनानी, होमिओपैथी और नेचुरोपैथी के दवाखाने भी आते हैं। डॉ मीरा ने बताया कि इन पद्धति से संबंधित चिकित्सक अगर प्रैक्टिस के लिए पंजीकृत हैं तो उन्हें रोका नहीं जा सकता, मगर उन्हें भी नर्सिंग एक्ट के तहत पंजीयन कराना अनिवार्य होता है।

दवाखाने अधिकांश झोलाछाप डॉक्टरों के

लंबे समय से कार्रवाई नहीं होने के चलते राजधानी रायपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के अधिकांश शहरों और ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं, वहीं बड़ी संख्या में अवैध पैथोलेब और सैंपल कलेक्शन सेंटर खुल गए हैं।

डॉ मीरा बघेल ने बताया कि कोरोना काल धीरे-धीरे ख़त्म हो रहा है। इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है, इसी बीच अपंजीकृत दवाखानों और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकांश झोलाछाप डॉक्टरों ने अपना रसूख कायम कर लिया है, और कार्रवाई के दौरान इन्हें बचाने के लिए प्रतिष्ठित लोगों की ओर से दबाव आना शुरू हो जाता है। फिर भी इस बार स्वास्थ्य विभाग बिना दबाव में आये अपंजीकृत दवाखानों और पैथोलैब के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर