भारत में 75 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, तीसरी लहर को रोकने साल के अंत तक 60% आबादी का कराना चाहता है टीकाकरण

टीआरपी डेस्क। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को बताया कि इस साल जनवरी में राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत के बाद से भारत में 75 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।

इसी रफ्तार से अगर डोज लगती रही तो दिसंबर तक देश की 43 फीसदी आबादी को टीकाकरण हो सकता है। महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए भारत साल के अंत तक 60 फीसदी आबादी को टीके की दोनों खुराक लगाना चाहता है।

WHO ने COVID19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए भारत को बधाई देते हुए कहा, “भारत केवल 13 दिनों में 650 मिलियन डोज से 750 मिलियन डोज तक पहुंच गया।

भारत में 75 करोड़ से अधिक COVID टीकाकरण पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, यह एक बड़ी उपलब्धि है। मैं जनता, कोरोना योद्धाओं, राज्य सरकारों और पीएम का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने सभी को मुफ्त टीके उपलब्ध कराए।

https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1437382615485480963?s=20

भारत ने अपनी आबादी का टीकाकरण करने के मामले में कई देशों को पीछे छोड़ दिया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। उन्‍होंने लिखा, Congratulations India!

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर