सीएम बघेल के कार्यक्रम में महिलाओं को चढ़ी माता, झूमने लगी कई सफाईकर्मी, देखें VIDEO
सीएम बघेल के कार्यक्रम में महिलाओं को चढ़ी माता, झूमने लगी कई सफाईकर्मी, देखें VIDEO

रायपुर। आज रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में जनता को करोड़ों रुपए की सौगात देने पहुंचे हैं। इस बीच आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के स्वागत के महज आधे घंटे से पहले छत्तीसगढ़ी फिल्मों के गीत और जसगीत गाएं जा रहे थे।

इसी दौरान अचानक जसगीत के 1 मिनट से भी कम समय में स्टेज के पास बैठी 5 सफाईकर्मी महिलाओ को देवी माता चढ़ गई। जिसे देखते ही पुलिसकर्मी उन महिलाओं को शांत करने में जुट गई।

जिन महिलाओं को देवी चढ़ी थी वे महिलाएं कार्यक्रम स्थल में नारियल और धूप की मांगने लगी। इसके बाद अधिकारियों ने महिलाओं को नारियल और धूप उपलब्ध कराए, जिसके बाद वे शांत हुई।

मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री हुए कार्यक्रम में शामिल

कार्यक्रम स्थल पर इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री शिव डहरिया, मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक सत्यनारायण शर्मा, खादी एवम ग्रामोधोग बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी भी पहुंचे।

भूपेश बघेल जनता को देंगे ये सौगात

यहां वे 104 करोड़ राशि से जलावर्धन योजना का भूमिपूजन करेंगे, इसके अलावा बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 24.54 करोड़, 35 लाख की लागत से निर्मित छत्तीसगढ़ महतारी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा का होगा अनावरण भी करेंगे। वहीं 148 हितग्राहियों को इसदौरान पट्टा वितरित किया जाएगा, इसमें 10 हितग्राहियों को सीएम अपने हाथों से पट्टा देंगे। वहीं 53 ई रिक्शा चालको को रिक्शे का भी वितरण किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net