नर्मदा एक्सप्रेस डेढ़ साल बाद आज फिर से होगी शुरू, कई स्टेशनों पर स्टॉपेज हुआ बंद

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले डेढ़ साल से बंद नर्मदा एक्सप्रेस आज बिलासपुर से रात 22:30 बजे से शुरू हो रही है। बिलासपुर और भोपाल के बीच कटनी मार्ग से चलने वाली यह ट्रेन भोपाल से 19 सितंबर से चलेगी।

65 की बजाय 34 स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन

नर्मदा एक्सप्रेस भोपाल की यात्रा के लिए सबसे पुरानी ट्रेन है जो आधी दूरी पैसेंजर ट्रेन के रूप में और आधी एक्सप्रेस के रूप में तय करती है। संक्रमण काल से पूर्व इसका स्टॉपेज 65 स्टेशनों पर था, लेकिन अब इसे प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा और यह सिर्फ 34 स्टेशनों पर रुकेगी।

बिलासपुर से शाम 22:30 बजे छूटकर उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, अमलाई, बुढार, शहडोल, बिरसिंहपुर, उमरिया, मुड़वारा कटनी, रीठी, बखलेटा, सलाईया, सगोनी, घटेरा, बांदकपुर, दमोह, असलाना, पथरिया, गणेशगंज, गिरवार, मकरोनिया, सागर, नरयावली, ईसरवारा, खेरा, खुरई, बीना, मंडी बामोरा, कलहार, गंज बासौदा, गुलाबगंज, विदिशा, सांची और सलामतपुर होते हुए शाम 17:20 बजे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल से ट्रेन प्रतिदिन सुबह 10:15 को रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3:00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर स्टॉपेज किया बंद

बिलासपुर रेल मंडल के घूटकू, कलमीटार, करगी रोड, सलका रोड, बेलगहना, खोंगसरा, खोडरी, सारबहरा, हर्री, वेंकट नगर, निगोरा, जैतहरी और छुलहा स्टेशनों पर इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं दिया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर