रायपुर : राजधानी में 14 और 15 नवंबर को जवाहर नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम होंगे जिसमें अलग-अलग गतिविधियों पर स्टाल लगाकर देश भर से आए नवाचारी शिक्षकों के द्वारा प्रदर्शनी की जाएगी।

जिसके तहत राज्य में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार प्रयोग जिसमें अंगना में शिक्षा, खिलौना स्टॉल, शुरुआती वर्षों में सीखना, लॉक डाउन के दौरान अपनाए गए नवाचारी प्रयास, पढ़ाई तुँहर द्वार 2.0 के अनुभव पर आधारित सीख, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी, व्यावसायिक एवं पूर्व व्यावसायिक शिक्षा, बच्चों के आकलन की प्रभावी रणनीतियां, शिक्षा में तकनीकी डिजिटल साक्षरता के कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

इस समागम में छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 100 नवाचारी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है जो अपने राज्यों के नवाचारी मॉडल प्रदर्शित करेंगे।

समागम में सम्मिलित होंगे अनेक दिग्गज शिक्षाविद

14 नवंबर से शुरू होने वाले समागम के लिए शिक्षाविदों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस समागम में पूरे देश के शिक्षाविदों में प्रमुख रूल से नोबेल पुरस्कृत अभिजीत बनर्जी, रुक्मणी बनर्जी (सीईओ, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन), यामिनी अय्यर (अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी, नीति अनुसंधान केंद्र), डॉ धीर झिरंगन (संस्थापक और निदेशक, भाषा एवं शिक्षण फाउंडेशन), बिराज पटनायक (कार्यकारी निदेशक, नेशनल फाउंडेशन फ़ॉर इंडिया), प्रोफेसर ऋषिकेश बी एस (प्रोफेसर, शिक्षा कानून और नीति, अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय) मेकिन माहेश्वरी (सह संस्थापक GAME, Global Alliance For Mass Entrepreneurship) एवं नारायण स्वामी (शिक्षा और कौशल KPMG) शामिल होंगे।

समागम में शामिल होंगे कई राज्यों के प्रतिनिधि

इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लक्ष्यद्वीप, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, सहित अन्य राज्य से प्रतिनिधि आने वाले हैं। सबसे पहले केरल की टीम छत्तीसगढ़ पहुंचकर बस्तर और दंतेवाड़ा के नवाचारी कार्यक्रमों का अवलोकन करने गई है।

कल होगा उद्धघाटन समारोह

नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का उद्घाटन कल 14 नवंबर को होने जा रहा है। इसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूली शिक्षा मंत्री, प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय माकन (पूर्व केंद्रीय मंत्री), रविंद्र चौबे, विकास उपाध्याय,कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, एजाज ढेब, शैलेश नितिन त्रिवेदी आदि उपस्थित रहेंगे।