ब्लास्ट करने की नक्सलियों की साजिश नाकाम, सर्चिंग पर गए जवानों ने बरामद किए 02 आईईडी
ब्लास्ट करने की नक्सलियों की साजिश नाकाम, सर्चिंग पर गए जवानों ने बरामद किए 02 आईईडी

दोरनापाल। नक्सलियों द्वारा सर्चिंग में निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए जंगल में प्लांट किए गए दस-दस किलो वजन के दो आईईडी को सीआरपीएफ़ की 212वी बटालियन के जवानों ने सफलतापूर्वक बरामद कर मौक़े पर ही ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया।

किस्टाराम इलाके की घटना

सीआरपीएफ़ की 212वी बटालियन के जवान कमांडेंट जे.पी. बलाई के निर्देश पर किस्टाराम इलाक़े के पालोड़ी इलाके में सर्चिंग पर निकले हुए थे, जैसे ही जवान कड़तीगोब्बाल इलाक़े में पहुँचे जवानों को नक्सलियों द्वारा बिछाई गई वायर नज़र आईं वायर के दिखते ही जवानों को अलर्ट कर दिया गया और पूरे इलाक़े की सर्चिंग शुरू की गई।इस दौरान जवानों को नक्सलियों का बनाया एक स्पाइक बोल बरामद हुआ। नक्सलियों ने गड्ढे में नुकीला रॉड लगा रखा था, वहीं जो तार नक्सलियों ने आईईडी से कनेक्ट कर रखा था वह उस गड्ढे के निचे तक ले ज़ाया गया था जिसके बाद स्पाइक होल के में गहन सर्चिंग करने पर स्पाइक्स के निचे आईईडी लगे होने की पुष्टी हूई जिसमें से एक आईईडी को जवानों ने बरामद कर लिया।

एक आईईडी के नीचे एक और आईईडी

नक्सलियों द्वारा किस्टाराम के कड़तीगोब्बाल इलाक़े में जवानों को नुक़सान पहुँचाने नई रणनीति के साथ आईईडी प्लांट किया था। दरअसल पूर्व में आईईडी के नीचे आईईडी लगाकर नक्सलियों ने कुछेक बार नुक़सान भी पहुँचाया है, मगर इस बार पहले नक्सलियों ने स्पाइक होल बना रखा था जिसके निचे एक आईईडी भी प्लांट की गई थी, यही नहीं नक्सलियों ने उस आईईडी के नीचे भी एक कंटेनर में आईईडी लगा रखा था, यह जवानों को गुमराह कर नुक़सान पहुँचाने की साजिश थी,
जिसे सीआरपीएफ़ की 212वी बटालियन के जवानों की सूझबूझ से नष्ट कर दिया गया है। दोनों बरामद आईईडी का वजन दस दस किलो बताया गया है

Trusted by https://ethereumcode.net