-चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय
दंतेवाड़ा। जिले की पुलिस लाइन करली और शहरी क्षेत्र में नक्सली हमले की बड़ी योजना बना रहे हैं। नक्सलियों के बड़े नेताओं की वॉयरलेस पर हुई बातचीत में इस बात के इनपुट मिले हैं। गुरुवार को ये जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने दी। उन्होंने पूरे मोहकमे को सतर्क और मुस्तैद रहने की हिदायत दी है। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि जिले में लगातार पुलिस के बढ़ते दबाव और मिल रही सफलता से बौखलाए नक्सली हमले की योजना बना रहे हैं।

कैसे पता चला:

दरअसल अभी कुछ दिनों पहले ही जवानों ने गोंड़ी भाषा की शिक्षा लेनी श्ुारू की थी। इसी बीच वॉयरलेस पर दो नक्सलियों की बातचीत ट्रेस की गई जो गोंड़ी में हो रही थी। ये दोनों माओवादी नेता देवजी और सोनू बताए जा रहे हैं। इसमें हमले का वक्त सुबह बताया जा रहा है।

पुलिस ने की ये तैयारियां:

इस इनपुट के बाद एसपी दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव ने सभी अधिकारियों की एक बैठक लेकर पुलिस को हमले से निपटने की तय की रणनीति और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सबको सतर्क रहने के दिये निर्देश । लगातार पेट्रोलिंग व सर्चिंग करने को कहा है।

दक्षिण और पश्चिम बस्तर की नक्सलियों की डिवीजन कम्पनियों के बड़े नक्सल नेताओं का जमावड़ा बैलाडीला पहाड़ के पीछे होने और हमले की रणनीति तैयार करने की जानकारी भी पुलिस को मिली है ।

कब-कब हुए नक्सली हमले:

वर्ष 2003 में गीदम बस्ती के बीच गीदम थाने पर रात 7 से 8 बजे के बीच हमला हुआ था, जिसमें कुछ पुलिस बल के जवान शहीद हुए थे । थाने की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा था। इसी तरह 2011 में पुलिस लाइन करली में भी नक्सलियों ने हमला किया था।

फरसपाल और चोलानार हैं असुरक्षित:

दन्तेवाड़ा में चोलनार और नक्सली हमले की बड़ी योजना मार्ग सबसे ज्यादा असुरक्षित माने जाते हैं । चोलनार मार्ग पर दो दिन पहले नक्सली हमले की साजिश को पुलिस ने विफल किया था। फरसपाल मार्ग पर आइईडी का सबसे बड़ा खतरा है। पुलिस ने 30 जून तक इस मार्ग का इस्तेमाल न करने की गुजारिश लोगों से की है ।

फरसपाल कर्मा परिवार का गृहग्राम होने से कांग्रेस सदस्यों का सबसे अधिक आना जाना होता है। पुलिस ने कर्मा परिवार सहित सभी जन प्रतिनिधियों को नक्स हमले की सूचना देकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है । पूरे प्रदेश में दन्तेवाड़ा जिले में सबसे अधिक नेताओं को सुरक्षा मिली है। जिले में तैनात महिला कमांडोज की पुलिस लाइन करली की टीम भी तैनात है ।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।