गांव के घरों को आड़ बनाकर नक्सलियों ने किया हमला : CRPF महानिदेशक कुलदीप सिंह
गांव के घरों को आड़ बनाकर नक्सलियों ने किया हमला : CRPF महानिदेशक कुलदीप सिंह

रायपुर। छत्सुतीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले में CRPF के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने अपने बयान में बताया है कि जवान जब सर्च करके जंगलों से होते हुए आ रहे थे तो टेकलागुड़म के पास नक्सली घात लगाए थे। उन्होंने अचानक जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी। हमारी फोर्स रणनीति के हिसाब से लड़ाई करने लगी। इसमें कई लोग घायल हो गए।

महानिदेशक कुलदीप सिंह ने आगे बताया गांव के सभी लोग भाग गए थे। नक्सलियों ने गांव के घरों को आड़ बनाया था। वहां से वे फोर्स पर हमला करते रहे। फोर्स उसका पूरा जवाब देती रही। 700-750 की संख्या में नक्सल मिलकर हमला कर रहे थे।

बता दें शहीद होने वालों में 8 DRG बीजापुर के जवान, 6 STF छत्तीसगढ़ के जवान, 7 कोबरा के जवान और 1 बस्तरिया बटालियन का जवान है। एक जवान अभी लापता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net