मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत के बाद सामने आए ड्रग्स केस में रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती द्वारा मुंबई उच्च न्यायालय में दायर जमानत याचिकाओं का विरोध किया है।

एनसीबी ने अदालत में पेश हलफनामे में कहा कि रिया और शौविक नामचीन हस्तियों तथा ड्रग्स आपूर्तिकर्ताओं से जुड़े मादक पदार्थों के सक्रिय समूह के सदस्य हैं। एनसीबी ने कहा कि दोनों ने मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा दिया और वित्तीय मदद पहुंचाई । हलफनामे में कहा गया कि इसीलिये एजेंसी ने उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की कठोर धारा 27ए के तहत मामला दर्ज किया है। पिछली सुनवाई के दौरान रिया और उनके भाई ने इस मामले में उपरोक्त धारा लगाने का विरोध किया था।

आपको बता दे की रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने पिछले सप्ताह दलील दी थी कि इस मामले में यह धारा नहीं लगाई जा सकती क्योंकि रिया ने कभी-कभार ही मादक पदार्थ खरीदे, जिनका सेवन उनके बॉयफ्रेंड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने किया।

Chhattisgarh सेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करेंऔर  Youtube  परहमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net