रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ( Ramvichar Netam ) ने मंगलवार को केंद्रीय जनजातीय मामले मंत्री अर्जुन मुंडा से भेंट कर छत्तीसगढ़ की किसान, पंडो , कोडाकू, भुईया, धनुवार समेत अन्य जनजातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची छत्तीसगढ़ में शामिल किए जाने का आग्रह किया।


नेताम ( Ramvichar Netam ) ने मंत्री को अवगत कराया कि इस संबंध में राज्य की पिछली सरकार ने पूर्व में यह प्रस्ताव मंत्रालय को प्रेषित किया था किंतु आज भी यह मामला लंबित है। जिसके चलते इन जातियों को उनके मूल अधिकार नहीं मिल पा रहे, जिस पर मंत्री ने नेताम को आश्वस्त किया कि इन जातियों को जल्द ही जनजातीय सूची में शामिल किया जाएगा। बता दें कि नेताम ( Ramvichar Netam ) ने इससे पूर्व भी इस मामले को राज्य सभा लगातार मुखरता के साथ उठाया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें