New Captain of Indian Team : T20 में नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगा भारत, राहुल होंगे वाइस कैप्टन, विराट को आराम
New Captain of Indian Team : T20 में नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगा भारत, राहुल होंगे वाइस कैप्टन, विराट को आराम

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में कल नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला। इसके बाद टीम इंडिया अब अगले मिशन के लिए तैयार है। 17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है।

सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वहीं कप्तान का भी एलान कर दिया गया है। टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब रोहित ही टी-20 में टीम की कमान संभालेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

कई युवा चेहरों को मिला मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है, जिन्होंने आईपीएल में अपना नाम रोशन किया है. इनमें वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे नाम शामिल हैं. जबकि चोट के बाद श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है, वर्ल्डकप के लिए नहीं चुने गए युजवेंद्र चहल भी वापस आए हैं।

इन 3 खिलाड़ियों को मिला आराम

टी-20 सीरीज में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। तीनों ही खिलाड़ी वो हैं, जो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट मैच के बाद आईपीएल और फिर वर्ल्डकप खेलकर ये तीनों खिलाड़ी आए हैं।

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल-

• 17 नवंबर- पहला टी-20 (जयपुर)
• 19 नवंबर- दूसरा टी-20 (रांची)
• 21 नवंबर- तीसरा टी-20 (कोलकाता)
• पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर (कानपुर)
• दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर (मुंबई)

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net