रोजगार: छत्तीसगढ़ में 4143 पदों पर नई संविदा भर्ती को मंजूरी, तीन महीने की संविदा पर होगी डॉक्टरों-नर्सों-टेक्निशियन की नियुक्ति
रोजगार: छत्तीसगढ़ में 4143 पदों पर नई संविदा भर्ती को मंजूरी, तीन महीने की संविदा पर होगी डॉक्टरों-नर्सों-टेक्निशियन की नियुक्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में अंशकालिक भर्ती करने जा रही है। परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग ने प्रदेश भर में 4143 विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की मंजूरी दी है।

बताया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने पिछले महीने की 23 तारीख को 1625 पदों पर संविदा भर्ती के लिए अनुमति मांगा था। उसके बाद स्थितियां बदतर होने पर पदों की मांग बढ़ा दी गई।

भर्ती के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव राजेंद्र सिंह गौर ने पिछली मांग के 1625 पदों को मिलाकर कुल 4143 पदों पर संविदा भर्ती की अनुमति का आदेश जारी कर दिया। इनकी नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मापदंडों और कलेक्टर दर पर तीन महीने की संविदा पर होना है।

संविदा पर नई नियुक्तियों का खर्च राज्य आपदा मोचन निधि और कोविड-19 नियंत्रण के लिए दी गई दूसरी निधियों से किया जाएगा।

CMHO को भर्ती के निर्देश

आदेश मिलने के तुरंत बाद स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भर्ती का निर्देश भेज दिया। कहा गया है कि निर्धारित मापदंडों के मुताबिक आवश्यक कार्यवाही कर कार्यालय को अवगत कराएं।

इन पदों पर होगी भर्ती

पद नाम संख्या
चिकित्सा अधिकारी 49
डेंटल सर्जन 25
आयुष चिकित्सा अधिकारी 50
माइक्रोबायोलॉजिस्ट 31
स्टाफ नर्स 1624
लैब टेक्निशियन 614
एएनएम 240
एमपीडब्ल्यू 210
वाहन चालक 24
डाटा एंट्री ऑपरेटर 312
टेलिफोन ऑपरेटर 15
चतुर्थ श्रेणी 949

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर