नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इन दिनों जारी सरगर्मी के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में संसद भवन ऑफिस में गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गाबा भी मौजूद रहे।

वहीँ पीएम आवास पर कल यानी सोमवार को सुबह 9.30 बजे मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की महती बैठक होने वाली है। सम्भावना है कि केंद्र सरकार कैबिनेट की इस बैठक में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmi) के मुद्दे पर बड़ा फैसला ले सकती है। मोदी सरकार (Modi government) ने कैबिनेट की बैठक ऐसे वक्त में बुलाई है, जब जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अलर्ट को लेकर देश भर में सरगर्मी तेज हैं। इसी बीच ये कयास लगाए जा रहे है कि मोदी सरकार कैबिनेट की बैठक में कश्मीर मुद्दे पर एक्शन के मूड़ में है।

कश्मीर (Kashmir) में हालात तनावग्रस्त हैं। सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान स्नाइपर राइफल मिली, जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया था। आतंकी खतरे को भांपते हुए तुरंत ये एडवाइजरी की गई थी कि अमरनाथ यात्री अमरनाथ यात्रा मार्ग (Amarnath Yatra Route) में जहां कहीं भी हैं वो अपने-अपने घरों की तरफ लौटने की कोशिश करें, क्योंकि उनपर हमले की बड़ी साजिश रची जा रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें