रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। प्रदेश में मदिराप्रेमियों के लिए एक जरूरी खबर है। मदिराप्रेमी अब बिना आधार कार्ड के होम डिलवरी से शराब नहीं मंगा सकते हैं। इसके लिए आर्डर करते समय आधार कार्ड अनिवार्य है। वहीं अब ग्रीन जोन के बाद अब राजधानी रायपुर और कोरबा में भी शराब की होम डिलवरी की सेवाएं शुरू हो गई हैं।

ग्रीन जोन में होम डिलीवरी की शुरुआत के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने रेड जोन रायपुर और आरेंज जोन कोरबा में भी शराब आनलाइन मंगा सकेंगे। http://csmcl.in/register/ की वेबसाइट में इसकी सूचना लगातार प्रसारित हो रही है कि 8 मई से सुबह 8 बजे से आनलाइन आर्डर रायपुर और कोरबा के लोग भी शराब की कर सकते हैं।

दुनिया के इन देशों में मिलती है ...

हालांकि होम डिलीवरी की शर्त ये है कि बिना आधार कार्ड के शराब की होम डिलीवरी सेवा उपलब्ध नहीं होगी। घर शराब लेकर पहुंचने वाला डिलीवरी ब्वाय पहले आपका आधार देखेगा और फिर सही पाये जाने पर ही आपको शराब की बोतल थमाएगा।

दरअसल छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से जो होम डिलीवरी पोर्टल बनाया है, उसमें भी ग्राहक रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता कर दी गई है।

आधार कार्ड को दर्ज करने के बाद ही होम डिलीवरी की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। आधार कार्ड में दर्ज नाम के अनुरूप ही नाम दर्ज करना होगा, आधार कार्ड नंबर और जन्मतिथि को पूरा अंकित करने के प्रोसेस के बाद ही होम डिलीवरी आपको उपलब्ध हो पाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।