ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में नाइट कर्फ्यू लागू, कोरोना संक्रमण बढ़ने पर कलेक्टर ने लिया फैसला
ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में नाइट कर्फ्यू लागू, कोरोना संक्रमण बढ़ने पर कलेक्टर ने लिया फैसला

रायपुर/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की खौफनाक रफ्तार के बीच सूरजपुर जिले में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक जिले में नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इस दौरान ना तो कोई दुकानें खुलेगी और ना ही लोग अति आवश्यक कारणों को छोड़कर घरों से बाहर निकल सकेंगे।

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर होगी सख्ती

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के गाइडलाइन का पालन करें और स्वास्थ्य संबंधी एहितियात को जरूर बरतें।

गाइडलाइन्स

लोग सिर्फ अतिआवश्यक जरूरतों के लिए घरों से बाहर निकलेंगे, अनावश्यक रूप से घरों से निकलना प्रतिबंधित रहेगा।

होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन कराया जायेगा, नियम का उल्लंघन करने पर होम आइसोलेशन के हटाकर जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर में भर्ती किया जायेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…