कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस का अलर्ट, कोविड-19 से ज्‍यादा खतरनाक

लंदन। यूनाइटेड किंगडम में कोरोना वायरस के बाद अब नोरोवायरस ने चिंता बढ़ा दी है। पांच हफ्तों में इस वायरस के करीब 154 मामले सामने सामने आ चुके हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह भी कोरोना जैसा घातक है। ब्रिटेन में यह ऐसे समय आया है जब लोग लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद जीवन के सामान्‍य होने की उम्‍मीदें कर रहे थे।

बच्‍चे हो रहे संक्रमित

नोरोवायरस को लेकर ब्रिटेन की हेल्थ एजेंसी पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा कि पब्लिक हेल्‍थ इंग्‍लैंड लगातार मरीजों पर नजर रखे हुए हैं। इस हेल्‍थ एमरजेंसी की मानें तो इस वायरस के केस में पिछले कुछ समय में तीन गुना इजाफा हुआ है। सबसे ज्‍यादा डराने वाली बात है कि इस वायरस के केस उन जगहों पर ज्‍यादा हैं जहां पर बच्‍चों की संख्‍या ज्‍यादा है, जैसे कि नर्सरी और चाइल्‍ड केयर सेंटर्स।

कोरोना वायरस की तुलना में ज्‍यादा खतरनाक

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की तरफ से कहा गया है कि नोरोवायरस कोरोना वायरस की तुलना में कहीं ज्‍यादा खतरनाक है और इसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैलता है। जो भी व्‍यक्ति इस वायरस से संक्रमित है उसे उल्‍टी और डायरिया जैसे लक्षण होते हैं।

कोरोना की तरह फैलता है नोरोवायरस

सीडीसी का कहना है कि नोरोवायरस में कई अरब वायरस हैं। कोई भी व्‍यक्ति अगर इस वायरस से संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आता है, संक्रमित खाना खाता है, वायरस से प्रभावित सतह को छूता है या बिना हाथ धोएं मुंह में डाल लेता है, उसे इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है। ये वायरस दूसरे वायरस की ही तरह शरीर में दाखिल होकर उसे संक्रमित करता है।

जानें क्या है नोरोवायरस?

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, नोरोवायरस एक बहुत ही संक्रामक वायरस है जो उल्टी और दस्त का कारण बनता है। नोरोवायरस बीमारी वाले लोग अरबों वायरस कणों को बहा सकते हैं। और उनमें से कुछ ही अन्य लोगों को बीमार कर सकते हैं। नोरोवायरस को ‘वोमेटिंग बग’ के रूप में भी जाना जाता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर