प्रदेश में पिछले दो दिनों से कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 13 अगस्त को 6 जिलों में नहीं आए नए मामले

रायपुर। प्रदेश में पिछले दो दिनों 12 अगस्त और 13 अगस्त को कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। 13 अगस्त को प्रदेश की औसत संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत रही है। इस दिन प्रदेश भर में 40 हजार 098 सैंपलों की जांच में 77 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

13 अगस्त को छह जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सूरजपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1423 है।

वहीं स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले आज शनिवार 14 अगस्त को रायपुर जिले को 90 हजार डोज कोविशील्ड मिली है। शासन की मानें तो रायपुर जिले में कोविशील्ड वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक वर्तमान में उपलब्ध है। वहीं रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के ऐसे सभी व्यक्तियों जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है, उनसे अपील की है कि वे कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएँ।

ऐसे सभी व्यक्तियों का दूसरा डोज लगाए जाने का समय आ गया हैै, कलेक्टर ने उनसे भी अपील की है कि वे भी वैक्सीन का दूसरा डोज जरूर लगवा लें। कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी राजीव पांडे ने बताया कि आज 14 अगस्त को रायपुर जिले के 182 शासकीय टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीन लगाया जा रहा है। कल 15 अगस्त से जिले के 225 से अधिक केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.