अमिताभ बच्चन नहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांंधी थे फिल्म बॉम्बे टू गोवा के लिए महमूद की पहली पसंद
अमिताभ बच्चन नहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांंधी थे फिल्म बॉम्बे टू गोवा के लिए महमूद की पहली पसंद

बॉलीवुड डेस्क। क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन को बड़ा ब्रेक देने का काम भी महमूद ने किया था। महमूद ना सिर्फ कमाल के एक्टर थे, बल्कि वह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। महमूद का अपना स्टूडियो भी था। मगर अब हम बता रहे हैं ऐसी बात जिसे जानकर आप चौक जाएंगे। महमूद में अमिताभ बच्चन के अलावा राजीव गांधी को भी फिल्म ऑफर किया था। वो भी उस रोल के लिए जिसे अमिताभ बच्चने ने पर्दे पर निभाया है। यह फिल्म सुपर हिट रही।

हम बात कर रहे हैं फिल्म बॉम्बे टू गोवा की। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन से पहले राजीव गाधी को अपरोच किया गया था। साल 1969 में आई ‘सात हिन्दुस्तानी’ के बाद से अमिताभ लगातार काम की तलाश में थे। इस तलाश को महमूद ने पूरा किया। उन्होंने अपनी फ़िल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ में बतौर लीड रोल उन्हें (अमिताभ) मौका दिया। यह पहली बार था, जब अमिताभ लीड रोल में नज़र आ रहे थे।

बॉम्बे टू गोवा फ़िल्म साल 1972 में बड़े पर्दे पर आई थी। यह फ़िल्म इतनी फेमस हुई कि बाद में इसके कई रीमेक भी बने। ‘द हिंदू’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ़िल्म का लीड रोल पहले राजीव गांधी को ऑफ़र किया गया था। तब राजीव गांधी राजनीति से दूर थे। हालांकि, कई कारणों की वजह से राजीव ने इस रोल के लिए मना कर दिया। इसके बाद यह अमिताभ के फ़िल्म करियर के लिए बड़ी फ़िल्म साबित हुई। इसके बाद उन्होंने कई शानदार फ़िल्में की।

महमूद ने लगभग पांच दशक तक लोगों को अपनी कॉमेडी से एंटरटेन किया। उन्होंने पड़ोसन, बॉम्बे टू गोवा, कुवंरा बाप और गुमनाम जैसी शानदार फ़िल्में की। जिसके बाद उन्हें कॉमेडी किंग नाम दिया गया। उनको उनके डायलॉग्स के लिए हमेशा याद किया जाता है। वह उस दौर के ऐसे कॉमेडी एक्टर थे जिनकी फोटो पोस्टर में हीरो के साथ छपती थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर