बिजनेस डेस्क। अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर हैं और उससे पेटीएम वॉलेट ( Paytm Wallet ) में पैसा ऐड करते हैं तो अब आपको ऐसा करना महंगा पड़ सकता है। अब हर अमाउंट पर 2 पर्सेंट का चार्ज जोड़ा जाएगा। अभी तक एक महीने में 10 हजार रुपये तक क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट ( Credit card to paytm wallet ) में ऐड करने पर कोई चार्ज नहीं लगता था। मगर अब इस नियम में बदलाव कर दिया गया है।

डेबिट कार्ड के लिए फिलहाल चार्ज नहीं

अगर आप यूपीआई और डेबिट कार्ड के जरिए पेटीएम वॉलेट में फंड ऐड करते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं भरना होगा। यह चार्ज केवल क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसा ऐड करने पर ही लगेगा। दरअसल इस बारे में पेटीएम का कहना है कि हमें बैंक और पेमेंट नेटवर्क को काफी चार्ज पे करना पड़ता है, ऐसे में क्रेडिट कार्ड पर यह चार्ज लगाया है।

पेटीएम पर 2 पर्सेंट का कैशबैक ऑफर

हालांकि पेटीएम ( paytm cashback offer ) क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक ऑफर भी चला रही है। अगर आप क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में फंड ऐड करते हैं तो 50 रुपये से ज्यादा फंड ऐड करने पर 2 पर्सेंट, मैक्सिमम 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

2017 में भी लागू किया गया था, यूजर्स ने किया था विरोध

पेटीएम पेमेंट बैंक के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि फिलहाल हमने वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर लगने वाले 5 पर्सेंट चार्ज को माफ कर दिया है। यह फेस्टिव सीजन पर प्रमोशनल ऑफर ( paytm festive season promotional offer ) है। पेटीएम ने इससे पहले 2017 में भी इस तरह का चार्ज लगाया था। हालांकि यूजर्स के विरोध के बाद उसे वापस ले लिया गया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।