रायपुर। अंतागढ़ टेप कांड से जुड़े मंतूराम पवार (Manturam Pawar) के एक खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में सियासत फिर गरमा गयी है। मंतूराम के खुलासे के बाद आईपीएस आर. एन. दास (IPS R. N. das) की मुसीबत और बढ़ सकती है। इधर इस मामले में मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Chaubey) ने कहा है कि अब कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस का स्टेप था अब वही आरोप मंतूराम लगा रहे है । उस समय भी डॉ रमन सिंह का नाम आया था, राजेश मूणत का नाम, एसपी का नाम आया था अब यही सब मंतूराम ने अपने बयान में कहा है और यही आरोप मंतूराम ने भी लगाया है।

अब इन सभी कार्रवाई को बीजेपी राजनीति से प्रेरित बता रही है। अब ये सभी कानूनी प्रक्रिया है। हमारे मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे नेताओं को राजनेता नहीं षडयंत्रकारी कहा जाता है। बाकी इस मामले में कानून अपना काम कर रही है। वहीं अंतागढ़ टेप केस के दौरान एसपी रहे आरएन दास का भी मंतूराम की तरफ से लिये गये नाम पर कृषि मंत्री ने कहा कि निश्चित ये जांच का विषय है और इसमे जांच जरूर होनी चाहिए।

केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने के सवाल पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि अभी तक राज्य की उम्मीदों में केंद्र सरकार का कोई फैसला नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा अभी तक न तो कोई रोजगार दिया गया और न ही राज्य के लिए कोई योजना बनाई गयी है। इसलिए मैं समझता हूं कि 100 दिन में सरकार की तरफ से राज्य को किसी तरह की कोई सुविधाएं नहीं दी है”

दंतेवाड़ा उप चुनाव को लेकर कहा कि निचित रूप से दंतेवाड़ा सीट हमारे दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की पारंपरिक सीट रही है। और इस सीट में कांग्रेस को जीत मिलेगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।