अब यहां लाखों श्रद्धालुओं पर गहराया कोरोना संक्रमण का खतरा... एक साथ मिले 115 पॉजिटिव मरीज
लाखों श्रद्धालुओं पर गहराया कोरोना संक्रमण का खतरा

नेशनल डेस्क। कुंभ मेला क्षेत्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले मेला प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं। ऋषिकेश क्षेत्र के ताज होटल में 83 और हरिपुर कलां के गीता कुटीर आश्रम में 32 कोरोना के मरीज मिलने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। दोनों ही हॉटस्पॉट कुम्भ मेला क्षेत्र में आते हैं, इसलिए महाकुंभ पर भी कोरोना संकट मंडराने लगा है।

भूपतवाला के गीता कुटीर में 32 कोरोना संक्रमित एक साथ मिलने के बाद आश्रम को सील कर दिया गया है। कुंभ मेला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। 12 अप्रैल के शाही स्नान से पहले श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। जिन श्रद्धालुओं में बीमारी के संदिग्ध लक्षण हैं, उनकी स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और उनका टेस्ट जरूर कराया जाएगा। उन्होंने कुंभ मेला क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि कोरोना गाइडलाइंस का भी सख्ती से पालन कराने की बात कही है।

50 हजार जांच करने के निर्देश

केंद्र सरकार की महामारी पर नजर रखने वाली संस्था एनसीडीसी की ओर से मेला प्रशासन को हर रोज 50 हज़ार कोरोना जांचे करने के निर्देश दिए हैं। सेंगर का कहना है कि जांच कियोस्क और जांचों की संख्या बढ़ाई जा रही है। जितना अधिक हो सकेगा टेस्ट किए जाएंगे। होटल, धर्मशाला और आश्रम संचालकों से भी अपील की गई है कि जो भी लोग उनके यहां ठहर रहे हैं, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और रैपिड एंटीजन टेस्ट जरूर किया जाए। अगर किसी भी व्यक्ति में कोविड लक्षण नजर आते हैं तो स्वास्थ्य विभाग के नंबरों पर उसकी सूचना जरूर दें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…