अब ओपन स्कूल की परीक्षा भी घर बैठे देंगे परीक्षार्थी... राज्य शासन ने जारी किए निर्देश

रायपुर। अब छत्तीसगढ़ में ओपन स्कूल की परीक्षा भी परीक्षार्थी घर बैठें ही देंगे। राज्य सरकार के निर्देश के बाद राज्य ओपन स्कूल ने परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। इससे पहले 10वीं और 12वीं की मुख्य और अवसर परीक्षाएं 24 मई 2021 से 15 जून 2021 तक आयोजित होनी थी। मगर कोरोना की वजह से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

वर्तमान में कोरोना का संक्रमण की दर कम है। ऐसे में छात्रों के लिए परीक्षा को लेकर नया निर्देश जारी किया गया है। छात्रों को अध्ययन केंद्र में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दी जायेगी। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका को घर में लिखकर 5 दिन के भीतर अध्ययन केंद्र में जमा करेंगे।

उत्तर पुस्तिका और पश्न पत्र 21 जून से बटेंगे

हायर सेंकेंडरी परीक्षार्थियों के लिए उत्तर पुस्तिका और पश्न पत्र 21 जून से बटेंगे। 21 जून के प्रश्न पत्र का उत्तर 26 जून तक, 22 जून को मिलने वाली उत्तर पुस्तिका को 27 जून तक, 23 जून को मिलने वाले प्रश्न पत्र को 28 जून तक, 24 जून को मिलने वाली उत्तर पुस्तिका को 29 जून तक और 25 जून को मिलने वाली उत्तर पुस्तिका को 30 जून तक छात्रों को जमा करना होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर