अब किसी भी दुकान के सामने गाड़ी की पार्क तो देना होगा शुल्क, ट्रैफिक को सुधारने रोड साइड पार्किंग शुरू करने जा रहा है नगर निगम

रायपुर। राजधानी रायपुर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में अब दुकानों के सामने सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने पर लोगों को शुल्क देना होगा। राजधानी रायपुर में ऐसे 4 स्थानों का चयन किया गया है, और इनमे से मरीन ड्राइव की रोड साइड पार्किंग को ठेके पर भी दे दिया गया है। नगर निगम का कहना है की ऐसा गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों को हतोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है।

शहर में ऐसे अनेक मार्ग हैं जहां पूरे साल भीड़ होती है। यहां कहीं भी पार्किंग नहीं होने के कारण दुकानों के किनारे वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, इससे अक्सर जाम की स्थित निर्मित हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने 4 स्थानों को चिन्हित किया है। इनमें मालवीय रोड, चिकनी मंदिर से एवरग्रीन चौक, पंडरी में महालक्ष्मी मार्केट तथा मरीन ड्राइव शामिल हैं।

स्टाफ के वाहनों से ही भर जाती है सड़क

नगर निगम रायपुर के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि अक्सर दुकानों के सामने दुकानदार और उनके स्टाफ द्वारा गाड़ी खड़ी कर दी जाती है। इससे ही पूरी जगह भर जाती है, और ग्राहक के वाहन के लिए जगह नहीं होती। ऐसे में रोड साइड पार्किंग की व्यवस्था होने से अब दुकानों के सामने वाहन खड़ा करने पर शुल्क देना होगा, चाहे वह दुकानदार हो या ग्राहक। कायदे से जिन्हें दिन भर अपनी गाड़ी खड़ी करनी हो उन्हें शहर के मल्टीलेवल पार्किंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

दुकान के बाहर तक होता है सामान

शहर के जिन बाजारों का चयन रोड साइड पार्किंग के लिए किया गया है वहां अधिकांश दुकानदार सड़क तक अपनी दुकान लगा देते हैं। इससे सड़क और सकरी हो जाती है और पूरे समय जाम की स्थिति रहती है।

निगम ने पार्किंग शुल्क किया तय

नगर निगम ने चिन्हित सड़कों के किनारे पार्किंग के लिए ठेके निकलना शुरू कर दिया है। इसके तहत मरीन ड्राइव के सामने स्थित पार्किंग की जगह का ठेका जारी कर दिया गया है। जोन 03 के कार्यपालन अभियंता सी एस प्रधान ने बताया कि पर्किंग शुल्क के रूप में दुपहिया वाहन के 12 घंटे तक के लिए 05 रूपये, वहीं चौपहिया वाहन मालिकों से 3 से 4 घंटे के लिए 10 रूपये लिए जायेंगे।

जल्द ही जारी होंगे टेंडर

अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि मरीन ड्राइव के पार्किंग ठेके के बाद मालवीय रोड, चिकनी मंदिर से एवरग्रीन चौक और महालक्ष्मी मार्केट की रोड साइड पार्किंग के लिए जल्द ही ठेके निकाले जायेंगे।

कितनी सफल होगी रोड साइड पार्किंग की योजना?

रोड साइड पार्किंग की व्यवस्था के पीछे प्रशासन की मंशा है कि शुल्क लगने के बाद लोग दुकानों के सामने वाहन पार्क न कर पार्किंग के लिए निर्धारित स्थानों का ही इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि इससे पूर्व मालवीय रोड सहित अन्य भीड़भाड़ वाले मार्गों पर चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था। मगर यह व्यवस्था ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। आज मल्टी लेवल पार्किंग होने के बावजूद भी इन मार्गों पर अक्सर जाम लगा रहता है। अब रोड साइड पार्किंग सिस्टम के शुरू होने से दुकानदार को अपनी ही दुकान के सामने वाली जगह का शुल्क देना पड़ेगा। हो सकता है ऐसा करने से विवाद की स्थिति निर्मित होगी। प्रशासन इससे कड़ाई से निपटेगा तभी यह योजना सफल होगी, अन्यथा पहले जैसे हालात ही निर्मित हो जायेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर