अब विधानसभा में नहीं गूंजेंगे पप्पू, ढोंगी, मिस्टर बंटाधार जैसे शब्द, विधानसभा सचिवालय ने जारी किया असंसदीय वाक्याशों का संग्रह
अब विधानसभा में नहीं गूंजेंगे पप्पू, ढोंगी, मिस्टर बंटाधार जैसे शब्द, विधानसभा सचिवालय ने जारी किया असंसदीय वाक्याशों का संग्रह

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में ऐसे शब्दों का संग्रह जारी किया गया है जिन्हे असंसदीय शब्दों की सूची में शामिल किया गया है। यहां एक पुस्तक का विमोचन किया गया जो अपने आप में काफी रोचक है, क्योंकि यह असंसदीय शब्दों का एक संग्रह है। इन शब्दों को विधानसभा सत्र के दौरान बोलना वर्जित करार दिया गया है. वर्जित का मतलब है कि ये शब्द दैनिक विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं किए जाएंगे।

ताकि सदन की गरिमा बनी रहे

यह पहल इसलिए की गई है ताकि सदन की गरिमा बने रहे और सदस्यों द्वारा कहे गये ऐसे शब्दों को बार-बार कार्यवाही से हटाना न पड़े. मध्य प्रदेश विधानसभा के चार दिवसीय मानसून सत्र के एक दिन पहले प्रदेश विधानसभा ने 38 पृष्ठों की इस पुस्तक का विमोचन करने का काम किया गया. इसमें 1,161 असंसदीय शब्दों एवं वाक्याशों का संग्रह है, जो वर्ष 1954 से लेकर अब तक विधानसभा के रिकॉर्ड से हटाये गये हैं. ये शब्द एवं वाक्यांश अधिकांश हिंदी के हैं।

इन शब्दों का उपयोग नहीं करने की उम्मीद

विधानसभा सचिवालय के द्वारा तैयार इस पुस्तक के संकलन की बात करें तो इसमे विधानसभा के सदस्यगणों से अब सदन में ‘पप्पू’ एवं ‘मिस्टर बंटाधार’ जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करने की उम्मीद की गई है. आपको बता दें कि भाजपा के समर्थक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उपहास के तौर ‘पप्पू’ कहते हैं, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को ‘मिस्टर बंटाधार’ कहते हैं.

1954 से लेकर अब तक के शब्दों का संग्रह

इन दो शब्दों के अलावा, इस संग्रह में ढोंगी, निकम्मा, चोर, भ्रष्ट, तानाशाह एवं गुंडे सहित कई शब्दों और झूठ बोलना एवं व्यभिचार करना जैसे वाक्याशों को भी शामिल किया गया है. इसमें ‘ससुर’ शब्द का भी जिक्र किया गया है, जिसका उपयोग सदन में नौ सितंबर 1954 को किया गया था, जिसे बाद में कार्यवाही से हटा दिया गया था. इस पुस्तक में सदन में वर्ष 1990 एवं 2014 के बीच को छोड़कर 1954 से लेकर 2021 तक के उन शब्दों एवं वाक्यांशों का संकलन किया गया है, जिन्हें सदन की कार्यवाही से हटाया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.

Trusted by https://ethereumcode.net