अब एक आईडी से महीने में 12 रेल टिकट कर सकेंगे बुक, ऐसे करें ID को आधार से लिंक
अब एक आईडी से महीने में 12 रेल टिकट कर सकेंगे बुक, ऐसे करें ID को आधार से लिंक

नेशनल डेस्क। अब ट्रेनें भी फिर से फुल कैपेसिटी के साथ चलने वाली हैं। साथ ही IRCTC की कैटरिंग सर्विस भी फिर शुरू होने वाली है। इसके अलावा रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से रेगुलर करने का फैसला किया गया है।

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोविड19 को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों में तब्दील की गईं रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से रेगुलर करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। साथ ही किराया भी अब स्पेशल न रहकर सामान्य रहेगा। इसके अलावा अब ट्रेनें भी फिर से फुल कैपेसिटी के साथ चलने वाली हैं। साथ ही IRCTC की कैटरिंग सर्विस भी फिर शुरू होने वाली है। ऐसे में पूरी फैमिली के साथ या फिर ग्रुप में एक साथ ट्रेन से ट्रिप प्लान करने वालों को परेशानी नहीं होगी।

अगर आप पूरी फैमिली के साथ यात्रा करने की योजना बना रहे हैं या फिर एक ही महीने में कई ट्रेन टिकट बुक करानी हैं तो इसके लिए एक खास सुविधा मौजूद है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) रेल यात्रियों को एक यूजर आईडी से एक महीने में 12 टिकट तक बुक करने की अनुमति देती है। वैसे तो रेल यात्री एक यूजर आईडी से महीने में केवल 6 टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन अगर IRCTC अकाउंट, आधार कार्ड से लिंक है तो महीने में 12 टिकट तक बुक किए जा सकते हैं। इसके लिए पहले यूजर को अपनी IRCTC यूजर आईडी को और कम से कम एक पैसेंजर को Aadhaar के जरिए वेरिफाई करना होता है।

​अपनी यूजर ID को आधार से कैसे करें वेरिफाई

  • http://www.irctc.co.in पर जाकर लॉग इन करें।
  • अब MY ACCOUNT विकल्‍प पर जाएं और Link Your Aadhar का विकल्‍प चुनें।
  • अब आधार केवाईसी पेज दिखाई देगा। आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें, आधार नंबर या वर्चुअल आईडी प्रदान करें, चेकबॉक्स का चयन करें और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
  • अब आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘वेरिफाई ओटीपी’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आधार सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करें।
  • कन्फर्मेशन मैसेज के साथ पॉप-अप विंडो सामने आएगी। इसके बाद विंडो को बंद करें और http://www.irctc.co.in पर दोबारा लॉग इन करें।
  • आईआरसीटीसी ई-टिकटिंग वेबसाइट के टॉप नेविगेशन पर ‘माई अकाउंट’ टैब के तहत ‘लिंक योर आधार’ लिंक का चयन करने पर आधार केवाईसी स्टेटस की जांच की जा सकती है।

​एक पैसेंजर को आधार से कैसे वेरिफाई करें

  • www.irctc.co.in पर जाएं।
  • लॉग इन के बाद होम पेज पर ‘माई अकाउंट’ टैब के तहत ‘माई प्रोफाइल’ में ‘ऐड/मॉडिफाई मास्टर लिस्ट’ लिंक पर जाएं।
  • ‘ऐड/मॉडिफाई मास्टर लिस्ट’ पेज पर नाम, जन्मतिथि, लिंग, बर्थ प्रिफरेंस, फूड प्रिफरेंस, सीनियर सिटीजन कंसेशन (यदि लागू हो), आईडी कार्ड टाइप और आईडी कार्ड नंबर (आधार नंबर) जैसी डिटेल्स उपलब्ध कराएं।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उपलब्ध कराई गई डिटेल्स के साथ पैसेंजर, मास्टर लिस्ट में ऐड हो जाएगा और इसे ‘सेव्ड पैसेंजर लिस्ट’ में देखा जा सकता है।
  • पैसेंजर की आधार वेरिफिकेशन डिटेल्स वेरिफाई करने के लिए ‘क्लिक हियर टू चेक पेंडिंग आधार वेरिफिकेशन स्टेटस’ पर क्लिक करें।
  • अगर डिटेल्स करेक्ट होंगी तो वेरिफिकेशन स्टेटस बदलकर ‘वेरिफाइड’ हो जाएगा और स्क्रीन पर सक्सेस अलर्ट आ जाएगा।

महीने में 6 से ज्यादा टिकट कैसे होंगी बुक

ध्यान रखें कि बुकिंग के दौरान आधार वेरिफाइड ट्रैवलिंग पैसेंजर को ‘सेव्ड पैसेंजर लिस्ट’ में से जरूर सिलेक्ट करें। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉग इन के बाद यात्रा डिटेल्स डालें और बुकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं। ट्रेन लिस्ट पेज पर, जिस ट्रेन और श्रेणी से यात्रा करनी है उसे चुनें और बुकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं। इसके बाद पैसेंजर इनपुट पेज पर ‘पैसेंजर नेम’ पर क्लिक करें और लिस्ट में से आधार वेरिफाइड पैसेंजर सिलेक्ट करें। इस लिस्ट में मास्टर लिस्ट में ऐड किए हुए सभी पैसेंजर दिखाई देंगे।

रिजर्वेशन फॉर्म पर पैसेंजर डिटेल्स अपने आप आ जाएंगी। आधार वेरिफाइड पैसेंजर के अलावा बाकी सभी यात्रियों की डिटेल्स कीबोर्ड की मदद से एंटर करनी होंगी। इसके बाद बुकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। बुकिंग डिटेल्स का रिव्यू करने और ‘ट्रैवलिंग पैसेंजर्स’ के तहत सामने आने वाले आधार नंबर को चेक करने के बाद पेमेंट पेज पर पेमेंट गेटवे को सिलेक्ट करना होगा। पेमेंट सफलतापूर्वक होने पर बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net