नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) कितना जरूरी हो चला है, इसका अनुमान हर किसी ने लगा लिया है। देखा जाए तो आधार ही हमारी पहचान बन गया है। हर काम इसके बगैर बहुत मुश्किल है। आम लोगों के पास अगर आधार नहीं है तो उनको बहुत सी परेशानियां आए दिन घेर लेती हैं। बैंक में आधार, सिम (SIM) लेना हो तो आधार, ट्रेन के सफर में भी आधार, और तो और सब्सिडी में भी जरूरी चाहिए होता है आधार। अब स्कूलों में बच्चों के दाखिलें में भी आधार कार्ड शो करना जरूरी कर दिया गया। आधार कार्ड आज के समय में सबसे बड़ी आइडेंटिटी है।

आधार कार्ड बनाने में लम्बा इंतज़ार

हालांकि, इसे लोग भी समझ रहे हैं। इसके लिए आए दिन चक्कर भी लगा रहे है, लेकिन इतने समय हो जाने के बाद भी नए आधार कार्ड और बने हुए आधार में किसी गलती के सुधार में बहुत समय लग जाता है। यहां तक कि कई जगह ऐसी है जहां लोगों के सामने कोई ऐसा जरिया ही नहीं, जहां वे अपने आधार को हासिल कर सके।

अब चुटकियों में दे सकेंगे आधार के लिए आवेदन

अब देखा जाए तो आम लोगों की इस परेशानी को यूआईडीएआई (UIDAI) ने समझा है। बता दें कि (UIDAI) ने ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू की है। इसके मायने यह है कि अब आप घर बैठे चुटकियों में अपने आधार के लिए आवेदन दे सकते है और तो और कोई बदलाव कराना चाहते है तो आप उसके लिए भी अपॉइंटमेंट ले सकते है। अब लाइनों में लगने की भी जरूरत नहीं है।

यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र (Aadhar Service Center) या फिर रजिस्टर्ड आधार सेवा केंद्र में आप अपनी इच्छा, सहुलियत या ऐसा कहलो कि जब आपके पास टाइम हो तब आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है। यूआईडीएआई द्वारा संचिलित आधार सेवा केंद्र अभी दिल्ली, भोपाल, आगरा, चेन्नई, विजयवाड़ा, हिसार और चंडीगढ़ जैसे शहरों में हैं।

ऐसी है प्रक्रिया

1. आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
2. अब अपना शहर चुनें, जहां आप अपॉइंटमेंट चाहते हैं।
3. मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, फिर उसपर OTP भेजा जाएगा।
4. इसके बाद आपको आधार नंबर, नाम, भाषा और आधार केंद्र चुनना होगा।
5. Date और Time चुनने के बाद आपको अपॉइंटमेंट बुकिंग नंबर हासिल हो जाएगा।

फिर आपने जो डेट चुनी होगी आप उसका स्टेट्स देख सकेंगे। यह बिल्कुल मुफ्त होगा। बता दें कि UIDAI द्वारा इस साल के आखिर तक 53 शहरों में कुल 114 आधार सेवा केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।