बड़ी खबर : कार्यस्थल पर कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारी, 11 अप्रैल से हो सकती है शुरुआत
बड़ी खबर : कार्यस्थल पर कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारी, 11 अप्रैल से हो सकती है शुरुआत

रायपुर। Corona in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 222 नए केस मिले हैं। इनमें रायपुर के 66 पॉजिटिव केस शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी में एक समेत 3 संक्रमितों की मौत हुई है। इस बीच, प्रदेश में कोरोना संदिग्धों की जांच का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंच रहा है। अब तक 49 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। इनमें 3 लाख 14 हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

प्रति दस लाख टेस्ट में कोरोना संक्रमित के देश के औसत से प्रदेश में 2,524 पॉजिटिव अधिक मिल रहे हैं। देश में 10 लाख टेस्ट में जहां 8,411 कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में ये आंकड़ा 10,935 तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी 28 जिलों को हर दिन के टेस्ट के लिए नया टारगेट दिया है।

चिंता में सरकार, कोरोना टेस्ट बढ़ाए जाने के निर्देश

रायपुर जिले को हर दिन 4 हजार जांच करने के लिए कहा गया है,वहीं शहरी आबादी वाले दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा जैसे जिलों को भी हर दिन 4000 से अधिक जांच करने के लिए कहा गया है, जबकि उन जिलों में जहां पहले 2500 से 3000 के बीच जांच की जा रही है, उन्हें भी संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…