रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघ्रलेखक संघ के अध्यक्ष देवलाल भारती ने शासन को एक पत्र लिखकर मंत्रालय भवन को 14 दिन तक बंद रखने की मांग की है। संघ की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि महानदी भवन मंत्रालय में लगभग 1500 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं, जो कोरोना काल में लगातार मंत्रालयीन कार्य कर रहे हैं।

महानदी भवन मंत्रालय नवा रायपुर में शहर के विभिन्न हिस्सों से कर्मचारी, अधिकारी कार्यालय बसों में आते-जाते हैं। रायपुर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तथा आस-पास के रहवासी इलाकों में भी कोरोना मरीजों एवं मौतों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है।

1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच में विधि विभाग के दो कर्मचारी, गृह विभाग के एक निज सचिव, वित्त विभाग के एक भृत्य की अकाल मौत हो चुकी है।वैश्विक महामारी पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए महानदी भवन मंत्रालय के अधिकारी, कर्मचारी की कोरोना से सुरक्षा के लिए 14 दिनों तक बंद करने की मांग करते हैं।

संघ अनुरोध करता है कि महानदी भवन में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों की कोरोना से सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाया जाए। महानदी भवन मंत्रालय में जान का खतरा मंडरा रहा है, इसलिए सामूहिक अवकाश पर जाने को मजबूर होंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।