तमाम कोशिशों के बावजूद छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, रायगढ़ बना हॉटस्पाट

नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। वहीं, कोरोना के दैनिक मामलों में पिछले कई दिनों से 10 हजार के नीचे आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,306 नए मामले सामने आए हैं।

यानी रविवार के मुकाबले सोमवार को जारी आंकड़ों में पांच सौ मरीजों की कमी आई है। इस दौरान 8834 लोग स्वस्थ्य होकर घर भी लौट गए हैं।  राहत की बात है कि कोरोना के सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। 552 दिन बाद कोरोना के कोरोना के एक्टिव केस कम हुए हैं। कोरोना के सक्रिय मामले 98, 416 है। रविवार को देश में 8,895 नए मामले सामने आए थे जबकि 6,918 स्थवस्थ्य हुए थे। 

बूस्टर डोज पर आज आएगा फैसला

ओमिक्रॉन के प्रकोप को देखते हुए कोविड-19 टीके के बूस्टर डोज लगाने पर सोमवार को निर्णय लिया जाएगा। भारत में टीकाकरण के लिए बना राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह आज विचार करेगा। बूस्टर डोज टीकों के नियमित डोज से अलग है।