एक साल की बच्ची ने मात्र 3 दिन में दिया कोरोना को मात... सांस लेने में हो रही थी परेशानी

टीआरपी डेस्क। कोविड की चपेट में आई एक साल की बच्ची ने महज 3 दिन के अंदर कोरोना संक्रमण को मात दे दी है। बता दें कि यह मामला मेडिकल कॉलेज जगदलपुर का है। जहां बच्ची को गंभीर अवस्था में 3 दिन पहले उसके परिजन उपचार के लिए लेकर आए थे। बच्ची को 3 दिन बाद डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि संभवतः प्रदेश में कोरोना को हराने वाली वह अब तक की सबसे छोटी उम्र की बच्ची है।

बच्ची का इलाज करने वाले डॉक्टर अनुरूप साहू के अनुसार नारायणपुर की रहने वाली एक साल की बच्ची को बीते 24 मई को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब बच्ची की हालत नाजुक थी उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। बच्ची का ऑक्सीजन लेवल 80 से 90 के बीच आ रहा जा रहा था। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज करना शुरू किया।

बच्ची की मां ने भी हिम्मत हारे बगैर डॉक्टरों की टीम का सहयोग किया। इस बीच बच्ची के तापमान, रक्तचाप, शरीर में पानी का स्तर पर निगरानी रखी जा रही थी। बच्ची के स्वस्थ होने के बाद गुरुवार को इसे डिस्चार्ज कर दिया गया। बच्ची को स्वस्थ करने में डॉक्टर अनुरूप साहू, डॉक्टर सागर, डॉक्टर मोहम्मद खान व नर्सिंग स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर