चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का किया अधिग्रहण
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का किया अधिग्रहण

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिग्रहण के बाद से अब तक संस्थान के 70-80 कर्माचरियों को नौकरी से निकाला जा चुका है।

जिसके बाद से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कर्मचारी अपने रोजगार के लिए सड़क पर उतर आए हैं। उनका कहना है कि पहले की तरह ही उन्हें उनके पदों पर बहाल किया जाए। इस संबंध में कर्मचारी कई बार शासन को पत्र भी लिख चुके हैं। मगर उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। जिसके बाद वे थक हार कर आज मंगलवार को राजधानी के सीएम आवास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे।

दरअसल, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिग्रहण के पश्चात् कर्मचारियों की नौकरी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। वहां करीब 80 कर्मचारियों को पहले ही निकाला जा चुका है। जिसके विरोध में कर्मचारियों ने पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा था। मगर राज्य सरकार द्वारा अबतक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई।

कर्मचारियों की शिकायत है कि उन्होंने कोरोना काल में मरीजों की दिनरात सेवा की है। सरकार ने कॉलेज अधिग्रहण के दौरान उनके बारे में एकबार भी नहीं सोचा और उन्हें नौकरी से निकाल दिया।

वह पहले भी 5-6 बार इस विषय में ज्ञापन दे चुके है लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पा रही है। इस मामले में अब सभी कर्मचारी भिलाई में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें नौकरी पर बहाल नहीं किया जाता है तो वे सड़क पर लड़ाई करने के लिए मजबूर होंगे।

Trusted by https://ethereumcode.net