पुलिस का ऑपरेशन क्लीन अभियान, गांजा की तस्करी करते 2 युवक गिरफ्तार
पुलिस का ऑपरेशन क्लीन अभियान, गांजा की तस्करी करते 2 युवक गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी की पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन के तहत नशे सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत साइबर सेल की टीम ने दो युवकों को गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा और इनके पास से लगभग एक लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया।

सायबर सेल की टीम को सूचना मिली थी कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत सिलयारी में दो व्यक्तियों द्वारा सी डी डीलक्स मोटर सायकल में गांजे की तस्करी की जा रही है। इसके आधार पर टीम द्वारा संदेहियों की तलाश रही थी। इसी दौरान सिलयारी रेलवे फाटक के पास सी डी डीलक्स मोटर सायकल को आता देख टीम के सदस्यों द्वारा मोटर सायकल को रूकवाने का प्रयास करने पर मोटर सायकल के चालक ने वाहन को तेज गति चलाते हुये भागने का प्रयास किया जिस पर टीम द्वारा दौड़ाकर वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दीपक साहू एवं संजू राम साहू होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें झोला की तालाशी लेने पर झोला में मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से 12 किलो गांजा कीमती लगभग एक लाख रूपये एवं गांजा तस्करी हेतु प्रयुक्त सी डी डीलक्स मोटर सायकल को जप्त किया जाकर आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना धरसींवा के सुपुर्द किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…