राज्य में सरकारी व प्राइवेट ऑफिसों को 100% स्टाॅफ के साथ खोलने का आदेश, रोजाना 3 लाख लोगों का होगा फ्री वैक्सीन

टीआरपी डेस्क। गुजरात सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी आफिसों को 7 जून से खोलने का आदेश दे दिया है। ऑफिस खोलने के लिए संख्या की पाबंदी को खत्म कर दी गई है। कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए 100 प्रतिशत स्टाॅफ को आने की अनुमति दे दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से यह आदेश जारी किया गया है। हालांकि, राज्य में कोविड रेस्ट्रिक्शंस को 11 जून तक बढ़ा दिया गया है।

रोज तीन लाख लोगों को फ्री वैक्सीनेशन

राज्य सरकार ने तीन लाख वैक्सीन रोज फ्री में लगाया जा रहा है। इसमें 2.25 लाख वैक्सीन प्रतिदिन 18-44 उम्र के लोगों को लगाया जाएगा जबकि 75 हजार वैक्सीन 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को लगाया जाएगा। यह फ्री वैक्सीनेशन 1200 वैक्सीन सेंटर्स पर हो रहा है। राज्यभर में चार जून से यह वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर