पाकिस्तानः कराची में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 16 लोग जिंदा जले

कराची। पाकिस्तान के कराची में मेहरान टाउन में इलाके में एक रसायन कारखाने में भीषण आग लगने से कम से कम 16 श्रमिकों की मौत हो गई। जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) के अतिरिक्त पुलिस सर्जन डॉ सुमैय्या सैयद ने कहा कि अब तक 16 शवों को अस्पताल लाया जा चुका है, और की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि 12 शवों की पहचान कर ली गई है।

बताया जा रहा है कि इमारत में अभी भी 25 लोग फंसे हुए हैं, और आशंका है कि उनकी मौत हो सकती है। पाकिस्तान रेंजर्स (सिंध) के एक प्रवक्ता के अनुसार, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और रेंजर्स के जवान बचाव दल के साथ राहत कार्यों में लगे हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि आग मेहरान टाउन में एक रासायनिक कारखाने में लगी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर