पत्नी की मौत मामले में सजा काट रहा है

रायपुर। प्रदेश के पंचायत चुनाव में कई रोचक नतीजे सामने आ रहे हैं। चुनावमें एक विचारधीन कैदी ने जेल की चार दीवारी से सरपंच चुनाव लड़ा और उसमें उसे जीत मिली है। यह लगादार दूसरी बार जीत है। तिल्दा निवासी विचारधीन कैदी नरेंद्र यादव ने पंचायत चुनाव में जेल से ही सरपंच चुनाव लडऩे का मन बनाया और पर्चा भी दाखिल किया। नामांकन पर्चा भरने से पहले नरेंद्र ने चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की थी।

इसके लिए उसने एडीजी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद चुनाव लडऩे के लिए उसे अनुमति दे दी गई थी। इसके बाद जेल से ही नरेन्द्र ने अपने गांव तिल्दा ब्लॉक के सड्डू से सरपंच चुनाव लड़ा। 3 फरवरी को इस वार्ड में मतदान हुआ। इस क्षेत्र से नरेंद्र के अलावा पांच और सदस्य भी मैदान में थे। नरेन्द्र ने इस 1540 मतों में से 799 मत प्राप्त कर 271 वोटों से जीत दर्ज की।

चुनाव में मिली जीत के बाद से ही विचाराधीन कैदी नरेंद्र यादव के गांव में जश्न का माहौल है। बता दें कि नरेंद्र यादव पर दहेज प्रताडऩा और पत्नी की हत्या का आरोप है। कुछ साल पहले नरेंद्र की पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी। नरेन्द्र पर प्रताडऩा और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इस मामले में वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। इससे पहले भी नरेन्द्र सरपंच रह चुका है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।