टीआरपी डेस्क। संसद भवन की कैंटीन में मिलने वाले खाने पीने की चीजों के दाम में औसतन तीन गुने की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होने वाला है, जो 15 फरवरी तक चलेगा।

संसद सत्र से पहले ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद की कैंटीन के खाने पर मिलने वाले सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया है। साथ ही नई लिस्ट ( Parliament Canteen New Rate List ) भी जारी कर दी है।

100 रुपए की वेज थाली

लोकसभा सचिवालय ने खाने की चीजों की जो नए दाम जारी किए हैं उसके मुताबिक वेज थाली अब 100 रुपए में मिलेगी। अभी इसकी कीमत महज 30 रुपए थी। 16 रुपए में मिलने वाले मिनी थाली की कीमत बढ़कर 50 रुपए हो गई है। वहीं 1 रुपए में मिलने वाली चपाती 3 रुपए में जबकि 7 रुपए में मिलने वाला चावल (उबला हुआ) 20 रुपए में मिलेगा। दक्षिण भारतीय व्यंजनों में से एक प्लेट इडली (2 पीस) की कीमत 25 रुपए जबकि मसाला डोसा की कीमत 50 रुपए और दही भात की कीमत 40 रुपए तय की गई है।

सब्सिडी खत्म की गई

दामों में बढ़ोत्तरी की वजह ये है कि इन कैंटीनों में मिलने वाले खानों पर दी जाने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर दी गई है। कुछ ही दिनों पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने खुद इस बात का ऐलान किया था। हालांकि सब्सिडी खत्म करने का फैसला पिछले साल ही ले लिया गया था, लेकिन अब तक अमल में नहीं लाया जा सका था। एक अनुमान के मुताबिक सब्सिडी खत्म होने से सालाना करीब 10 करोड़ रुपए की बचत हो सकेगी।

आईटीडीसी को मिला ठेका

इन कैंटीनों में खाना देने का ठेका भी अब उत्तर रेलवे की जगह आईटीडीसी यानि इंडियन टूरिज़्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन को दिया गया है। आईटीडीसी पर्यटन मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था है। काफी पहले से संसद भवन में मिलने वाले सस्ते खानों को लेकर सोशल मीडिया में सरकार और संसद की आलोचना होती रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…