यात्रीगण ध्यान दें : दुर्ग-बिलासपुर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की सुविधा के लिए परिचालन में हुआ विस्तार
यात्रीगण ध्यान दें : दुर्ग-बिलासपुर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की सुविधा के लिए परिचालन में हुआ विस्तार

रायपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही देश में ट्रेनों की नियमित सेवा को रद्द कर दी थी। लेकिन कोरोना काल के दौरान लोगों की परेशानियों को देखते हुए रेल प्रशासन ने अपने यात्रियों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने चार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है।

इन ट्रेनों के परिचालन में किया जा रहा विस्तार

हांलाकि इन सभी गाड़ियों में कनफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। इन ट्रेनों में कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर, दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग, बिलासपुर-पटना-बिलासपुर, दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग शामिल हैं।

बता दें इसमें जिन ट्रेनों को पहले नियमित रूप से चलाया जा रहा था, उन्हें ही स्पेशन ट्रेन का दर्जा देकर चलाया जा रहा है। इसमें बड़ी बात यह है कि इन ट्रेनों के लिए नियमित टिकट जारी नहीं किया जा रहा है, बल्कि रिजर्वेशन कराए जाने पर ही ट्रेनों में यात्रा करने दिया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरसनियंत्रण में रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net