धमतरी।धमतरी (Dhamtari) जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों (Electricity Department) को नए

वित्तीय वर्ष का बकाया बिल की वसूली के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। विद्युत विभाग को शासकीय

और आम उपभोक्ताओं से कुल मिलाकर करीब 10 करोड़ 90 लाख रुपए की वसूली करनी है।

 

इनमें से शासकीय विभागों का ही करीब 8 करोड़ रुपये का बिजली बिल (Electricity Bill) बकाया है. ऐसे में

अब सख्ती दिखाते हुए विभाग बकाया बिल जमा कराने के लिए नोटिस जारी करने में जुट गया है.

 

धमतरी (Dhamtari) में 2 लाख 5 हजार 78 उपभोक्ता हैं, जिन्हें बिजली विभाग (Electricity Department)

की ओर से जरूरत के अनुसार बिजली की सप्लाई की जाती है. इसके बाद भी वे तय समय में बकाया बिल का

भुगतनान नहीं कर रहे हैं.

 

वित्तीय वर्ष का बकाया बिल वसूली नहीं होने से कर्मचारियों पर दबाव काफी बढ़ गया है. यही वजह है कि सर्वे के

बाद उच्चाधिकारियों ने शासकीय विभागों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द बकाया बिल जमा कराने के लिए

कह रहे हैं.

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।