PM Modi expressed grief over the death of actor Akshay Kumar's mother, said this by sending a letter
अभिनेता अक्षय कुमार की मां के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, लेटर भेजकर कही ये बात

मुंबई। अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का आठ सितंबर को निधन हो गया है l अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर दुख जताते हुए, अक्षय कुमार को एक पत्र भेजा है l अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का ये लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अक्षय ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया हैl अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुख व्यक्त करने के लिए आभार जताया है l

भावनाओं को इन शब्दों में लिखा

पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को भेजे इस लेटर में लिखा है- ‘अच्छा होता मैं ये पत्र आपको कभी नहीं लिखता। एक आदर्श दुनिया में ऐसा समय कभी नहीं आना चाहिए था। मैं आपकी मम्मी अरुणा भाटिया के निधन से बेहद दुखी हूं। उस दिन जब मैंने आपसे बात की थी तो आप बेहद उदास थे। आपने अपनी भावनाओं को इन शब्दों में लिखा, ‘ वह मेरी सब कुछ थीं। आज मैं ऐसा असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं जिसे बता नहीं सकता। आपने अपनी मेहनत और लग्न से सफलता हासिल की है। अपने सफर में आपने कई मुश्किलों को अवसर में बदल दिया ये सब आपने अपने मूल्यों और आत्म शक्ति के जरिए किया। ये सभी सीख आपको अपने पेरेंट्स से मिली है।

अभिनेता अक्षय कुमार की मां के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, लेटर भेजकर कही ये बात
अभिनेता अक्षय कुमार की मां के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, लेटर भेजकर कही ये बात

मां ने दिया साथ

पीएम मोदी आगे लिखते हैं, ‘जब आपने अपने करियर की शुरुआत की होगी तो लोग आपको लेकर संशय में होंगे। वहीं, कुछ कृपालु भी रहे होंगे। इस दौरान आपकी मम्मी आपके साथ किसी चट्टान की तरह खड़ी रहीं। चाहे सफलता की ऊंचाई हो या फिर असफलता का गर्त उन्होंने हमेशा आपको सहारा दिया होगा। उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया कि आप हमेशा दयालु और विनम्र रहें। उन्होंने आपके अंदर समाज सेवा की आदत भी डाली, जिसकी झलक आपके समाजिक कार्यों में दिखती है।’

मेरी संवेदनाएं आपके साथ

लेटर में पीएम आगे लिखते हैं, ‘आपने जिस तरह से उनका ख्याल रखा वह सभी के लिए प्रेरणादायक है। ये जानते हुए भी कि उनका प्यारा बेटा देश का सबसे चहेता और बहुमुखी एक्टर हैं, वह दुनिया छोड़कर चली गईं।’

लेटर के आखिरी में पीएम ने लिखा, ‘दुख के इस पल में शब्द आपके साथ न्याय नहीं कर सकते हैं। उसकी यादों और विरासत को आप हमेशा संभालकर रखें। उन्हें हमेशा गौरवान्वित करें। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।’

अभिनेता अक्षय कुमार की मां के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, लेटर भेजकर कही ये बात
अभिनेता अक्षय कुमार की मां के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, लेटर भेजकर कही ये बात

संघर्ष को रखा जाएगा याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखने के अलावा जिस दिन अक्षय कुमार की माताजी का निधन हुआ था, उस दिन उन्होंने उनसे बात भी की हैl प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अक्षय कुमार के भारतीय सिनेमा में लंबे संघर्ष को याद रखा जाएगा और यह उनके माता-पिता द्वारा दिए गए संस्कारों के कारण ही संभव हुआ हैl

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर