PM Modi is doing e-auction of gifts and souvenirs, bidding for crores of rupees, you can also join
प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं उपहारों और स्मृति-चिह्नों की ई-नीलामी, करोड़ रुपये में लग रही बोली, आप भी हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों आनलाइन नीलामी चल रही है। जिसे लेकर नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से कई उपहारों और स्मृति चिन्हों की नीलामी में भाग लेने का आग्रह किया, नीलामी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने ई-नीलामी में भाग लेने के लिए लोगों आमंत्रित किया।

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय पीएम मोदी को मिले उपहारों और स्मृति-चिह्नों की ई-नीलामी कर रहा है। भारत के ओलंपिक और पैरालिंपिक सितारों के खेल उपकरण और गियर, जिसमें अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, माडल, मूर्तियां, पेंटिंग, अंगवस्त्र आदि एवं कृष्णा नगर के बैडमिंटन रैकेट और एस एल यतिराज, नीरज चोपड़ा की भाला और लवलीना बोरगोहेन के दस्ताने शामिल हैं।

“नमामि गंगे” में की जाएगी पहल

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “समय के साथ, मुझे कई उपहार और स्मृति चिन्ह मिले हैं जिनकी नीलामी की जा रही है। इसमें हमारे ओलंपिक नायकों द्वारा दिए गए विशेष स्मृति चिन्ह शामिल हैं। नीलामी में भाग लें।” उन्होंने कहा कि कि उपहारों की नीलामी से मिले पैसों को “नमामि गंगे” पहल में जाएगी।

करोड़ में लग रही बोली

करीब 13 सौ उपहारों को नीलामी के लिए रखा गया है। साथ ही सभी का बेस प्राइस भी तय किया गया। ओलिंपिक में स्वर्ण जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले और पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित एंटिल के भाले का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा गया था, लेकिन अब तक 10 करोड़ रुपये की बोली लग चुकी है।

इस तरह ले सकते है ई-नीलामी में भाग

कोई भी इच्छुक व्यक्ति या संगठन 17 सितंबर से सात अक्टूबर के बीच वेबसाइट ‘पीएममेमेंटोस डाट जीओवी डाट इन’ (https://pmmementos.gov.in) के माध्यम से ई-नीलामी में भाग ले सकता है। साथ ही 2019 में भी प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी हो चुकी है। उस समय नेशनल गैलरी आफ माडर्न आर्ट में दो दिनों तक सामान्य नीलामी और ई-नीलामी हुई थी। उस दौरान 1,800 स्मृति चिह्नों की नीलामी की गई थी। उस समय हाथ से बनाई लकड़ी की एक बाइक पांच लाख रुपये में नीलाम की गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर