नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा से संसद भवन में भेंट की। वर्तमान प्रधानमंत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री की भेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करते नज़र आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में पीएम मोदी को एच. डी. देवगौड़ा को बहुत ही आत्मीयता से हाथ पकड़कर कुर्सी तक ले जाते देखा जा सकता है। हालाँकि इस मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा के बीच क्या बात चित हूई यह अभी सामने नहीं आया है। बता दें कि यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब संसद में 12 सासंदों को निलंबित किए जाने पर विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है।

पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किय कि “आज, संसद भवन में उनके कार्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी सौहार्दपूर्ण बैठक हुई। मैं उनके समय और गर्मजोशी के लिए उनका धन्यवाद करता हूं।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर