कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन कर महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे PM मोदी, मेडिकल कॉलेज की भी सौगात

टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत उत्तर प्रदेश में बनाए गए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन किया। बता दें कि यह उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

इस मौके पर PM ने कहा, ‘भारत बौद्ध धर्म की आस्था का केंद्र है। मुझे दोहरी खुशी है कि पूर्वांचल के प्रतिनिधि होने के नाते ये घड़ी पूरी हो रही है। भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है।’

इस एयरपोर्ट पर सबसे पहले श्रीलंका की पहली फ्लाइट ने लैंड किया। फ्लाइट से श्रीलंका के खेल मंत्री नमल राजपक्षे के साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर