August 14 will be known as 'Partition Vibhishika Memorial Day'
पीएम मोदी ने यह बड़ा ऐलान भी किया कि हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। साथ ही मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात को संबोधित करते हुए, टोक्यो ओलंपिक्स से अपनी बात की शुरुआत की। उन्होंने ओपनिंग सेरेमरी का जिक्र किया और कहा कि जब भारतीय दल तिरंगा लेकर निकला तो पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। पीएम मोदी ने करगिल दिवस और 15 अगस्त का जिक्र भी किया। पीएम मोदी ने कहा, दो दिन पहले की अद्भुत तस्वीरें, यादगार पल, अब भी मेरी आंखों के सामने हैं।

चुनौतियों को पार करके यहां पहुंचे

टोक्यो ऑलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलता देखकर मैं ही नहीं, पूरा देश ही रोमांचित हो उठा। पूरे देश ने जैसे अपने इन योद्धाओं से कहा- विजयी भवः, विजयी भवः जब ये खिलाड़ी भारत से गए थे, तो मुझे भी इनसे गप-शप करने का, उनके बारे में जानने का और देश को बताने का अवसर मिला था। ये खिलाड़ी जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करके यहां पहुंचे हैं।

युवा शक्ति के सुझाव, दे रही मन की बात को दिशा

पीएम मोदी ने कहा, कुछ दिन पहले ही MyGov की ओर मान की बात के श्रोताओं को लेकर एक स्‍टडी की गई थी. इस स्‍टडी में ये देखा गया कि मन की बात के लिए संदेश और सुझाव भेजने वालों में प्रमुखत: कौन लोग है. स्‍टडी के बाद ये जानकारी सामने आई है कि संदेश और सुझाव भेजने वालों में से करीब करीब 75 प्रतिशत लोग 35 साल की आयु से कम के होते हैं. इसका मतलब है कि भारत की युवा शक्ति के सुझाव मन की बात को दिशा दे रहे हैं।

यह भी पढ़े :-रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर पथराव, फॉलो वाहन के शीशे पर लगा पत्थर

अमृत महोत्सव में लोगों को जोड़ने बनाई गई वेबसाइट

पीएम मोदी ने कहा, सरकार और सामाजिक संगठनों की तरफ से लगातार अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश है कि 15 अगस्त को ज्यादा-से-ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएं, इसके लिए एक website भी बनाई गई है. पीएम मोदी ने कहा, अमृत महोत्सव किसी सरकार का कार्यक्रम नहीं, किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं, यह कोटि-कोटि भारतवासियों का कार्यक्रम है।

 

कई गुना बढ़ी खादी की बिक्री 

पीएम मोदी ने कहा, 7 अगस्त को आने वाला National Handloom Day है. आपने देखा होगा साल 2014 के बाद से ही ‘मन की बात’ में हम अक्सर खादी की बात करते हैं. आज देश में खादी की बिक्री कई गुना बढ़ गई है. क्या कोई सोच सकता था कि खादी के किसी स्टोर से एक दिन में एक करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री हो सकती है! लेकिन, आपने, ये भी कर दिखाया है।

ड्रोन के जरिए प्रोजेक्‍ट की समीक्षा

पीएम मोदी ने कहा, फिलहाल देश में 6 अलग-अलग जगहों पर लाइट हाउस प्रोजेक्‍ट पर तेजी से काम चल रहा है. इन लाइट हाउस प्रोजेक्‍ट से आधुनिक तकनीक और इनोवेटिव तौर तरीकों का इस्‍तेमाल किया जाता है. इससे कंस्‍ट्रक्‍शन का समय कम हो जाता है. साथ ही जो घर बनते है वो अधिक टिकाऊ, किफायती और आरामदायक होते हैं. मैंने हाल ही में ड्रोन के जरिए इन प्रोजेक्‍ट की समीक्षा भी की और कार्य की प्रगति को लाइव देखा।

 

आदिवासी समुदायों में कोरोना महामारी अधिक प्रभाव 

 

पीएम मोदी ने कहा, हमारे आदिवासी समुदाय में बेर बहुत लोकप्रिय रहा है. आदिवासी समुदायों के लोग हमेशा से बेर की खेती करते रहे हैं लेकिन कोरोना महामारी के बाद इसकी खेती विशेष रूप से बढ़ती जा रही है. त्रिपुरा के उनाकोटी के ऐसे ही 32 साल के मेरे युवा साथी है बिक्रमजीत चकमा. उन्‍होंने बेर की खेती की शुरुआत कर काफी मुनाफा भी कमाया है और अब वो लोगों को बेर की खेती करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, मुझे उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किए गए एक प्रयास के बारे में भी पता चला है. कोविड के दौरान की लखीमपुर खीरी में एक अनोखी पहल हुई है. वहां महिलाओं को केले के बेकार तनों से फाइबर बनाने की ट्रेनिंग देने का काम शुरू किया गया. वेस्‍ट में से बेस्‍ट करने का मार्ग् केले के तने को काटकर मशीन की मदद से बनाना फाइवर तैयार किया जाता है जो जूट या सन की तरह होता है. इस फाइवर से चटाई, दरी कितनी ही चीजें बनाई जाती हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर