SCO की बैठक में बोले पीएम मोदी- कट्टरपंथ आज सबसे बड़ी समस्या, इसके खिलाफ बने साझा रणनीति

टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मध्‍य एशिया के क्षेत्र मे सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और विश्‍वास की कमी है। इन समस्‍याओं का मूल कारण बढ़ती हुई कट्टरपंथ है और इसके खिलाफ साझा रणनीति बनाए जाने की जरूरत है। उन्‍होंने यह विचार SCO शिखर सम्‍मेलन (SCO Summit) में व्‍यक्‍त किए।

ताजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में ये सम्मेलन हो रहा है। बैठक में चीन और रूस के राष्ट्रपति भी शामिल हैं।  इस बैठक में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘इस साल हम SCO की भी 20वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। मैं ईरान का SCO के नए सदस्य देश के रूप में स्वागत करता हूं। मैं तीनों नए डायलॉग पार्टनर्स-सऊदी अरब, इजिप्‍ट और कतर का भी स्वागत करता हूं। ‘

मेरा मानना है कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियाँ शांति, सुरक्षा औरविश्‍वास की कमी से संबंधित है। इन समस्याओं का मूल कारण बढ़ती हुई कट्टरता है। अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम ने इस चुनौती को और स्पष्ट कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि यदि हम इतिहास पर नज़र डालें, तो पाएंगे कि मध्य एशिया क्षेत्र उदारवादी और प्रगतिशील कल्‍चर और मूल्‍यों का गढ़ रहा है।

सूफ़ीवाद जैसी परम्पराएं यहां सदियों से पनपी और पूरे क्षेत्र और विश्व में फैलीं। इनकी छवि हम आज भी इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत में देख सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत में और SCO के लगभग सभी देशों में, इस्लाम से जुड़ी उदारवादी, सहिष्‍णु और समावेशी संस्थाएं और परम्पराएं हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर